
फरीदाबाद : भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार की पूर्व संध्या पर बुधवार को शहर के बाजार पूरी तरह गुलजार रहे। राखियों व मिठाइयों की दुकानों पर खासी भीड़ लगी रही। महिलाओं ने जहां मनपसंद राखियों की जमकर खरीददारी की तो, पुरुष भी मिठाइयों की खरीददारी में व्यस्त नजर आए। शहर के बाजारों में चारों ओर राखियां और मिठाइयां सजी नजर आई। बाजार में दुकानों पर अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने के लिए महिलाओं की काफी भीड़ रही। वहीं मिठाइयों की दुकानों पर भी ग्राहकों का तांता लगा रहा। जैसे-जैसे शाम होती गई वैसे-वैसे बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई|
रक्षाबंधन के त्योहार के चलते लोगों की भीड़ हमारे यहा लगनी शुरू हो गई है हमारे यहा मिठाइयाँ के साथ गिफ़्ट पैक भी उपलब्ध है | जो की लोग बहोत पसंद कर रहे है इस समय अगर मिठाई की बात करे तो सबसे ज़्यादा हमारे यहा घेवर ओर काजू कतली की बिक्री हो रही है : चेतन महाथा (Manager Bikanerwala EF3 Mall)