
फ़रीदाबाद: कालाबजारी का अड्डा बना NIT फ़रीदाबाद बस स्टैंड के सामने बना अपना चूल्हा होटल
सोचने का विषय यह है कि किसकी पर्मिशन से यह होटल पूरी रात खुला रहता है पूरी रात शराबियों का तांता लगा रहता है । अधिक दाम पर चीजें बेचना इस होटल के लिए आम बात है नीचे जो फ़ोटो लगी हुई है यह रात 12:30 का दृश्य है जिस समय पुलिस गश्त पर होती है ।यह होटल के सामने का जिसमें बीच सड़क पर रॉंग साइड कार ओर पर स्कूटी बाइक तक खड़ी दिख रही है ओर ये रोज़ रात दृश्य कुछ इस तरह से ही रहता है । नगर निगम कमिशनर के एंक्रोच्मेंट के आदेशों की खुले आम धज्जियाँ उड़ायी जा रही है।इससे ये तो साफ़ है कि प्रशासन की मिलीभगत के बिना यह नहीं खुल रहा लोगों का यह भी कहना है की यह पूरी रात जाम लगा रहता है ।रात में लड़ाइयाँ होना भी इस होटल पर अब आम बात हो गई है|
रात को यहाँ दूध तक MRP से अधिक दामों में बेचा जाता है जो की एक दिन-प्रतिदिन की ज़रूरी आइटम है ।
सूत्रों की माने तो यहाँ पर रात में बीयर (खम्बा) Rs 250 में बेची जाती है जिससे काउंटर से लेनी होती है उससे काउंटर खम्बा बोल समझ जाते है । आज कल अपना चूल्हा सुर्ख़ियों में है की किसकी पर्मिशन से ये खोला जा रहा है ।
अब देखने का विषय यह है की प्रशासन इसपर क्या ओर कब कार्यवाही करता है ?